इस पाठ में लेखक ने सालिम अली के व्यक्तित्व का जो चित्र खींचा है उसे अपने शब्दों में लिखिए।

सालिम अली ने प्रकृति और पक्षियों का गहन अध्ययन किया। वो एक पक्षी वैज्ञानिक थे और उन्हें प्रकृति की चिंता रहती थी। सालिम अली शांत मन से एकांत में बैठकर पक्षी और प्रकृति के साथ समय बिताते थे। पक्षियों की ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए वो यात्राएं भी खूब करते थे।

पाठक के अनुसार, वे अपने कंधों पर सैलानियों-सा बोझ लटकाए, गले में दूरबीन टाँगें पक्षियों की खोज में दूर-दराज के क्षेत्रों में निकल जाया करते थे। पक्षियों की खोज में दुर्गम स्थानों पर घंटों बैठना उनकी आदत थी। पर्यावरण की चिंता को लेकर वे एक बार तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह से भी मुलाकात कर चुके थे। वे प्रकृति की दुनिया में टापू नहीं बल्कि एक अथाह सागर बनकर उभरे थे।


8